दुमका (DUMKA) जिला के जरमुंडी प्रखंड के किसानों को सरकारी दर पर खाद नहीं मिल पा रहा है. बता दें कि जिस खाद का मूल्य ₹265 है, वह खाद किसानों को 400 से 420 में उपलब्ध हो रही है. इस पर जिला परिषद सदस्य चंद्रशेखर यादव का कहना है कि पूरे झारखंड में एक खास व्यक्ति को खाद्य वितरण की जिम्मेदारी दी गई है. जिस कारण से मूल्य निर्धारित कर छोटे दुकानदारों को खाद दिया जा रहा है. जिसका परिणाम इन किसानों को झेलनी पड़ रहा है.

बिग प्लेयर पर कार्रवाई

वहीं इस बारे में सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि हमें भी इसकी जानकारी मिली है. जिस पर लगातार जांच करा कर लोगों पर कार्यवाही किया जा रहा है. बता दें कि इन सब के पीछे जो बिग प्लेयर हैं उसपर भी कार्यवाही करने की बात की जा रही हैं. वहीं पूरे मामले की जानकारी जिला उपायुक्त को भी दे दी गईं हैं. लगातार वैसे दुकानों में छापेमारी जारी है. उम्मीद है किसानों को इसका फल देखने को मिलेगा.

रिपोर्ट : सूतीब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका