देवघर(DEOGHAR) में भाजपा पार्टी की नीतियों से प्रभावित हो कर विभिन्न राजनीति दल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा है. सारठ विधानसभा क्षेत्र के मझलाडीह गांव में आयोजित एक सादे समारोह में सैकड़ों नौजवानों ने स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के समक्ष भाजपा में शामिल हुए. भाजपा में शामिल होने वाले को माला पहनाकर और भाजपा का पट्टी देकर स्वागत किया गया. मौके पर स्थानीय विधायक रणधीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज पार्टी में योगदान करने वाले नौजवानों से सारठ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का संगठन और मजबूत होगा. सभी के सहयोग से क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का निदान किया जाएगा.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments