रांची (RANCHI ) - झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने सोशल मीडिया टि्वटर पर लगातार 4 ट्वीट कर राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है.आपको बताते चलें झामुमो कोटे से जामा से विधायक सीता सोरेन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है.अपने ही सरकार के खिलाफ रह-रहकर मोर्चा खोलते रहती हैं.बीते दिनों 4 ट्विटर बम ने संकेत दे दिया है कि पार्टी फोरम में बहुत कुछ ठीक नहीं चल रहा है.शायद यही वजह है कि ट्वीट कर विधायिका ने कहा है कि शिबू सोरेन जी आपके और स्वर्गीय दुर्गा सोरेन जी के खून पसीने से खड़ी की गई पार्टी वर्तमान मैं दलालों और बेईमानों के हाथ चली गई है.
मंत्री ने सवालों पर साधा चुप्पी
स्थिति अगर यही रही तो पार्टी कई गुटों में बटती नजर आएंगी.सीता सोरेन ने दलालों और बेईमानों से पार्टी को बचाना है.अब सिर्फ आपके हाथों में हैं जिस उम्मीद और आशा के साथ पार्टी की नींव रखी गई थी उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सिर्फ आपके हाथों में हैं, और किसीके नहीं पार्टी तोड़ने की कोशिश करने वाले पर कड़ी कार्रवाई आप ही कर सकते हैं.वहीँ एक कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण बाल विकास मंत्री जोबा मांझी से इस विषय पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली ..
Recent Comments