टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - हेल्थ फील्ड में जॉब का पिटारा खुला है. NHM यानि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के तहत स्वास्थ्य समिति रांची कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर 267 पदों पर बहाली निकाली गई है. एक साल के लिए स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, प्रखंड डाटा प्रबंधक, काउंसलर, फार्मासिस्ट, एएनएम समेत कई पदों पर बहाली की जाएगी.   आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ नवंबर है. 

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए पांच सौ रुपए है, वहीं एससीएसटी उम्मीदवारों को इसके लिए तीन सौ रुपए चुकाने होंगे. आवेदन शुल्क डिस्ट्रीक रुलर हेल्थ सोसायटी के खाते में जमा कराना होगा. चयनित अभ्यर्थी को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय का भुगतान किया जाएगा. अगर आप इनमें से किसी भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं  यह बात जरूर ध्यान रखें कि चयन के बाद कभी भी आप सेवा के स्थायीकरण का दावा नहीं कर सकते.