देवघर (DEOGHAR) : देवघर में जमीन के पैसे की लेनदेन से जुड़े विवाद में शालिग्राम यादव को गोली मार दी गई. उन्हें घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के खोरादाह की है. जानकारी के मुताबिक तीन से चार की संख्या में हमलावर इस घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि हमलावर और घायल में ज़मीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि शालिग्राम को गोली मार दी गई. गोली लगने से घायल शालिग्राम को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल और सदर अस्पताल पहुंच पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. इधर दिन-दहाड़े गोलीबारी की घटना से इलाके के लोगों मे दहशत है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments