रांची(RANCHI): झारखण्ड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर घमासान मचा है. एक तरफ सरकार सभी बेटी-बहन को सम्मान देने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इस पूरे योजना पर सवाल उठा रही है.आखिर कितने लाभुक को योजना का लाभ दिया जा रहा है. इससे जनता के बीच रखने की मांग कर रही है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने सरकार पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने पूछा कि योजना में 30 लाख से अधिक लोगों का नाम काट दिया गया.

भानु प्रताप शाही ने कहा कि झारखण्ड में चुनाव के समय योजना लाई गई. दावा किया गया कि सभी को लाभ दिया जा रहा है. लेकिन चुनाव में वोटिंग के एक दिन पहले पैसा भेज कर जनता को ठग लिया गया. चुनाव के समय करीब 60 लाख लाभुक को पैसा भेजा गया. इसके बाद फिर 50 लाख कर दिया गया. ऐसे ही नाम काटते-काटते 25 लाख पर ले कर आ गये है. ग्रामीण इलाकों में किसी भी महिला को पैसा नहीं पहुंच रहा है. सिर्फ योजना कागज पर चल रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार बताये कि आखिर कितने लाभुक को पैसा भेज रही है. कितने लोगों को होल्ड किया गया है और अगर किया गया तो इसके पीछे की वजह क्या है. उन्होंने कहा कि 60 लाख से अभी तक कितने लाभुक है. इसे लेकर सरकार स्वेत पत्र जारी करे. जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये कि कितने लाभुक को योजना की क़िस्त भेजी जा रही है.