रांची(RANCHI): हज़ारीबाग़ के होटल में शराब और शबाब का खेल चल रहा था. लड़कियों को लाकर धंधा कराया जा रहा है. इस मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद बरही के चौपारण क्षेत्र के एक होटल में छापेमारी की गई. जब कमरे की तलाशी ली गई तो पुलिस भी चौक गई. अंदर आपत्तिजनक हालत में कई लड़के-लड़कियां पकड़े गए है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.
दरअसल हजारीबाग पुलिस प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के होटलों में अवैध देह व्यापार संचालित हो रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की टीम ने एक साथ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कई जोड़े पकड़े गए है. पकड़े गए लड़के-लड़कियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments