पाकुड़ (PAKUR) : हिरणपुर बाजार स्थित जमा मस्जिद के समीप 4 नंबर गली में अकमल अंसारी के होटल में देर रात अचानक चूल्हे से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे होटल को अपने कब्जे में ले लिया और क्षण भर में होटल जलकर राख हो गया.
हालांकि, आसपास के स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाया. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन होटल को भारी नुकसान पहुंचा है.
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल
Recent Comments