टीएनपी डेस्क: राजधानी रांची में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगता नहीं दिख रहा है. एक बार फिर बदमाशों ने राजधानी रांची के भीड़भाड़वाले इलाके में गोली चलायी है.
आपको बता दें कि ताजा मामला हिनू चौक का है. यहां मंगलवार देर रात दुकानदार पर गोली चली है. हालांकि वे इस घटना में बाल-बाल बच गए. गोलीबारी की घटना मंगलवार की रात करीब साढ़े 10 बजे की बतायी जाती है.

भुक्तभोगी सोनू यादव ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान करीब साढ़े 10 बजे रात को एक युवक आया और उनपर निशाना साधते हुए फायरिंग कर दी. गोली सोनू को नहीं लगकर दुकान में लगे शीशे पर जा लगी. इससे शीशे के टुकड़े बिखर कर सोनू के चेहरे और गर्दन में जा लगे. इससे वह घायल हो गया. इस घटना के बाद बदमाश वहां से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल दुकानदार सोनू यादव को स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया. साथ ही इसकी सूचना डोरंडा पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. 

पारिवारिक विवाद में चलाई गोली

भुक्तभोगी सोनू यादव के अनुसार, गोली चलाने वाले का नाम अमन कुमार यादव है. घटना के कारणों के बारे में बताया जा रहा है कि सोनू और अमन में कई साल से पारिवारिक विवाद चल रहा है. रिश्ते में दोनों चचेरे भाई लगते हैं. इधर, घटना के बाद से अमन फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.