जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत प्रधान टोला में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया है.जहां पानी के पाइपलाइन बिछाने के लिए किया जा रहे खुदाई में 24 वर्षीय दो युवक खुदाई के गड्ढे में गिर गए, जिससे एक की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें कैसे हुआ हादसा

मृतक की पहचान कृष्णा बास्के के रूप में हुई है. जबकि घायल का नाम पांचू बताया जा रहा है.घटना के समय मिट्टी काफी गीली थी. जिस वजह से दोनों मजदूर अचानक गड्ढा में फिसल कर गिर गए और उसके ऊपर खुदाई की हुई मिट्टी से दब गए. इधर पंचायत सदस्य संतोष गुप्ता ने कहा है कि प्रीति इंटरप्राइजेज के द्वारा काम कराया जा रहा था, जहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी.

प्रीति इंटरप्राइजेज पर लापरवाही का आरोप

पंचायत सदस्य ने ठेकेदार पर ही लापरवाही का आरोप लगाया है जिससे आज एक मजदूर की मौत हो गई.हम मांग करते हैं कि मृतक  के परिवार को उचित मुआवजा और उसके परिवार को नौकरी दी जाए.अन्यथा हम लोग आगे काम नहीं होने देंगे.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा