TNP DESK- हज़ारीबाग में पत्थर से कूच कर एक युवक की हत्या कर दी गई. शहर के रेडियो स्टेशन टावर सिमरा रेस्ट हाउस के पीछे शव बरामद किया गया. माथे पर पत्थर से कुचले जाने का निशान है. सूचना मिलने पर  पुलिस  की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दूसरी तरफ युवक की हत्या के विरोध में लोगों ने हज़ारीबाग बड़कागांव रोड को जाम कर दिया है. लोगों का कहना है कि एक महीने के भीतर शहर में हत्या की ये दूसरी घटना है.