टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड की जानकारी अपडेट नहीं की है, तो जल्द करें. क्योंकि 1 नवंबर 2025 से UIDAI (Unique Identification Authority of India) द्वारा जारी नए नियम लागू हो रहे हैं, जिनके तहत आधार अपडेट करवाना पहले से महंगा हो जाएगा.
UIDAI के संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार, अब आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) में व्यक्तिगत जानकारी अपडेट करवाने के लिए पहले से अधिक शुल्क देना होगा. नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर बदलने की नई फीस ₹75 होगी. फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन या फोटो अपडेट कराने पर ₹125 देना होगा.
पहले इन सेवाओं की कीमत ₹50 थी, यानी अब 50% से ज्यादा बढ़ोतरी कर दी गई है.
ऑनलाइन अपडेट रहेगा मुफ्त, लेकिन सीमित समय तक
UIDAI ने राहत देते हुए कहा है कि जून 2026 तक ऑनलाइन दस्तावेज़ अपडेट की सुविधा निःशुल्क रहेगी.
अगर आप UIDAI की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए जानकारी बदलते हैं, तो कोई शुल्क नहीं देना होगा.
हालांकि, सेवा केंद्र पर ऑफलाइन अपडेट कराने पर नई फीस देनी होगी.
बच्चों को मिली राहत
5–7 साल और 15–17 साल के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य है, लेकिन इस आयु वर्ग के लिए यह प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त रखी गई है. इन उम्रों में फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन स्वाभाविक रूप से बदलते हैं, इसलिए UIDAI ने कोई शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है.
पैन-आधार लिंकिंग की अंतिम तारीख भी तय
UIDAI ने यह भी स्पष्ट किया है कि 31 दिसंबर 2025 तक पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना जरूरी है.
अगर यह समय सीमा चूक जाती है, तो 1 जनवरी 2026 से पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा.
निष्क्रिय पैन कार्ड से टैक्स फाइलिंग, बैंक लेनदेन या अन्य वित्तीय कार्य नहीं किए जा सकेंगे.
जल्द आएगा नया e-Aadhaar ऐप
UIDAI जल्द “ e-Aadhaar” नामक एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है, जो Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.
यह ऐप AI और फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस होगा, जिससे जानकारी अपडेट करना और भी आसान व सुरक्षित बन जाएगा.
इसमें डाली गई जानकारी पैन, पासपोर्ट या राशन कार्ड जैसे दस्तावेज़ों से ऑटो-वेरिफाई होगी, जिससे फर्जीवाड़े की संभावना खत्म होगी.
क्यों जरूरी है आधार अपडेट रखना
UIDAI का कहना है कि समय-समय पर आधार डेटा को अपडेट करना बेहद आवश्यक है ताकि:
आपकी जानकारी सही और नवीनतम बनी रहे.
सरकारी योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे.
किसी प्रकार की गड़बड़ी या फ्रॉड से बचा जा सके.
अगर आप अपना आधार अपडेट करवाना चाहते हैं, तो 31 अक्टूबर से पहले करा लें क्योंकि 1 नवंबर से नई फीस लागू हो जाएगी.
ऑनलाइन तरीका अपनाएं, इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी.

Recent Comments