टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अपने स्वर्णिम करियर के लिए जाने जाने वाले क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा तेज हो गई है. रन मशीन के नाम से जाने जाने वाले विराट कोहली ने भारतीय टीम का नेतृत्व भी किया है. टेस्ट करियर में उनका 14 साल का शानदार सफल रहा है. उन्होंने 123 टेस्ट मैच खेले हैं. एक दिवसीय मैच खेलते रहेंगे.
संत प्रेमानंद महाराज से मिले विराट कोहली
आज मंगलवार को क्रिकेटर विराट कोहली ने वृंदावन पहुंचकर संत प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात की. उनका आशीर्वाद लिया. इस भेंट के दौरान उनकी धर्मपत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं. हम आपको बता दें कि विराट कोहली संत प्रेमानंद महाराज जी के शिष्य हैं. जब भी उन्हें कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना होता है तो वे प्रेमानंद जी महाराज जी से मिलते हैं. वृंदावन आश्रम में संत से मुलाकात के दौरान उनके बहुत सारे प्रशंसक भी बाहर उनका अभिवादन करने के लिए मौजूद थे.
Recent Comments