टीएनपी डेस्क: पलामू जिले के डाल्टेनगंज शहर से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां जिला प्रशासन के आदेश पर एक अस्पताल और एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है. साथ ही साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. एसडीएम सुलोचना मीणा के आदेश पर एमआरएमसीएच रोड स्थित जीवनरक्षक अस्पताल को सील किया गया है. अस्पताल में गैर कानूनी तरीके से अल्ट्रासाउंड मशीन ऑपरेट किए जाने की पुष्टि होने के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया. गुरुवार की सुबह से ही अस्पताल के बाहर लोगों की गहमागहमी बनी है.

एसडीएम ने बताया गैर-प्रशिक्षित लोग जांच घर चला रहे थे. बिना डॉक्टर के केवल कंपाउंडर के भरोसे अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन किया जा रहा था. अस्पताल को सील करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.

दोनों सेंटर के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज

सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को दोनों सेंटर के संचालक और गिरफ्तार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अबतक कितने मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया गया है इसकी जांच की जा रही है.