रांची(RANCHI): मंईयां के बाद अब राज्य सरकार ने वृद्ध और विधवा पेंशन लाभुकों को पैसा खाते में भी योजना की किस्त भेज दी है. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, और इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत लाभुकों के खाते में जुलाई और अगस्त 2025 की पेंशन राशि का भुगतान किया गया है. रांची जिला में 62855 लाभुक को पैसा ट्रांसफर किया गया है.
किस योजना के कितने लाभुक को भेजा पैसा
- (1) इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना:
- लाभुकों की संख्या: 51,211
- भुगतान माह: जुलाई और अगस्त 2025
- (2) इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना:
- लाभुकों की संख्या: 11,299
- भुगतान माह: जुलाई और अगस्त 2025
- (3) इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना:
- लाभुकों की संख्या: 345
- भुगतान माह: जुलाई और अगस्त 2025
जिन्हे नहीं मिला पैसा जल्दी कर ले ये काम
- (1) जिन लाभुकों को अभी तक पेंशन राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें अपने आधार कार्ड की NPCI मैपिंग (Aadhaar Seeding) सुनिश्चित करानी होगी. यह प्रक्रिया पेंशन प्राप्ति के लिए अनिवार्य है.
- (2) राँची जिला के सभी लाभुकों, जिनका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अभी तक Beneficiary Satyapan App या अन्य माध्यम से जमा नहीं हुआ है, से अनुरोध है कि वे अविलंब स्वयं, अपने प्रखंड, अंचल कार्यालय, या राँची समाहरणालय में जाकर DLC जमा कराएं. यदि DLC जमा न होने के कारण पेंशन बाधित होती है, तो इसकी समस्त जिम्मेदारी लाभुक की होगी.
राँची जिला प्रशासन सभी लाभुकों से अपील करता है कि वे उक्त प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करें ताकि पेंशन योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त हो सके.

Recent Comments