धनबाद(DHANBAD) : धनबाद में असली किन्नर बनाम नकली किन्नर की लड़ाई सड़क पर आ गई है. किन्नरों के दो समूह में इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एक गुट का आरोप है कि फर्जी किन्नरों को एक अन्य गुट का संरक्षण प्राप्त है. दरअसल, धनबाद के बरवाअड्डा  में नकली किन्नरों  को पकड़ने के बाद श्वेता किन्नर और सुनैना किन्नर गुट में तनाव बढ़ गया है. श्वेता किन्नर ने सुनैना किन्नर  पर गाड़ी रोक कर गाली गलौज और जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि सुनैना किन्नर नकली किन्नरों से हफ्ता वसूली करती है और उन्हें संरक्षण देती है.  

पुलिस अब इस पूरे मामले की कर रही जाँच 

अभी यह पूरा मामला पुलिस के पास है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल, रविवार की रात श्वेता किन्नर द्वारा बरवाअड्डा में सर्विस रोड के दोनों किनारे पर खड़े वाहनों एवं राजगीरों को कथित रूप से परेशान करने वाले आठ नकली किन्नरों को पकड़कर बरवाअड्डा पुलिस सौंप दिया था. इसके बाद ही दोनों गुट में तनाव बढ़ गया है. आरोप लगाया गया है कि सुनैना किन्नर ने अपने 10-12 सहयोगियों के साथ मिलकर सोमवार को श्वेता किन्नर का रास्ता रोका, गाली गलौज के बाद धमकी दी गई. 

रविवार की रात की घटना के बाद से ही माहौल तनावपूर्ण 
 
इस मामले में श्वेता किन्नर ने बरवाअड्डा  थाने में लिखित शिकायत की है. बताया जाता है कि सोमवार की शाम श्वेता किन्नर बरवाअड्डा थाना पहुंची और नकली किन्नरों  के खिलाफ कानूनी कार्रवाई न कर चेतावनी देकर छोड़ देने की बात पुलिस से कही. श्वेता किन्नर का आरोप है  कि इस दौरान उदयपुर मोड़ के समीप सुनैना किन्नर ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर उनकी गाड़ी को रोका और घेर लिया. इसके बाद लोकल लोग जुटे तब सभी भाग निकले. श्वेता किन्नर ने पुलिस में इस बात की शिकायत की है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो