रांची (RANCHI): भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम का परिचय पूरे विश्व ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देखा है. ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर में अपना योगदान देने के बाद सेवानिवृत्त हुए भारतीय सेवा के जवान आज अपने घर झारखंड की धरती लौट आए हैं. रांची स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया है. उनका स्वागत करने सभी जवानों के परिवार के लोग भी पहुंचे और सभी के चेहरों पर भावुकता देखने को मिली है. 30 साल की इस देश सेवा के बाद लौटे जवानों के लिए यह दिन बेहद भावुक था. वहीं सभी जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि पाकिस्तान को इस ऑपरेशन के दौरान हमने मुंह तोड़ जवाब दिया है. जवानों की भूख और भी ज्यादा थी लेकिन युद्ध विराम हो गया.
इधर जवानों के परिजनों का कहना है कि आज का दिन बहुत खुशी का है क्योंकि देश की सेवा करने के बाद अब जवान घर लौट रहे हैं. जवान की पत्नी ने भी कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके पति ने इतने साल तक देश की रक्षा की और आज सही सलामत घर लौट रहे हैं.
वहीं लौटे जवानों ने बताया की हर एक जवान पूरे जोश और हौसले के साथ ड्यूटी करते हैं और आज उन्हें जो सम्मान मिल रहा है उसे देखकर उनकी आँखें नम है. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने कहा की पहलगम में हुए आतंकी हमले के बाद यह समय की मांग थी और आतंकवाद को खत्म करना बेहद जरूरी है.
Recent Comments