रांची(RANCHI):  ईडी ने साहेबगंज के पत्थर कारोबारी और पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव को रांची से गिरफ्तार किया है.बच्चू यादव की साहेबगंज में अवैध खनन में संलिप्तता थी.पंकज मिश्रा के साथ मिलकर बच्चू यादव ट्रेसपोटिंग कर पत्थर को बाहर भेजने का काम करता था.इससे पहले साहेबगंज में इसके पत्थर खदान को भी सील किया गया था.

ईडी ने बच्चू यादव को नोटिस जारी कर चार अगस्त तक पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वह फरार चल रहा था. ईडी ने साहेबगंज में छापेमारी के दौरान भी बच्चू यादव को खोज रही थी लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ था. आखिरकार रांची के PP कंपाउंड से उसे गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.