धनबाद(DHANBAD) : सावधान हो जाइये ! धनबाद में कई ठग गिरोह सक्रिय है. वृद्ध महिलाएं इस गिरोह के निशाने पर है. वृद्ध महिलाओं को झांसा देकर यह गिरोह उनके सोने के गहने उतरवा लेता है और फिर चंपत हो जाता है. गुरुवार की सुबह धनबाद के पुलिस लाइन इलाके में एक ऐसी ही घटना घटी है. पश्चिम बंगाल से आई एक वृद्ध महिला के साथ इसी तरह की घटना हुई है. वृद्ध महिला अपने बेटे के पास धनबाद आई है. वह पुलिस लाइन में अपने बेटे-बहू के साथ भाड़े के घर में रहती है.
आज सुबह जब वह टहलने के लिए निकली तो दो-तीन लोग उसके पास पहुंचे और बताया कि चोरी की घटनाएं अधिक हो रही है. गहना पहन कर चलना सही नहीं है. उन लोगों ने महिला से कहा कि आपको साहब बुला रहे है. सीधी-सादी वृद्ध महिला उनके पास चली गई. फिर उन लोगों ने हाथ का कंगन और गले का चेन उतार लेने को कहा. हाथ का कंगन जब नहीं निकल रहा था तो तेल लगाकर कंगन निकलवा और चेन भी उतरवा लिए. फिर एक कांच की चूड़ी कागज में लपेटकर महिला के आंचल में बांध दिए. और घर जाने को कहा.
उसके बाद वहां से फरार हो गए. महिला घर लौटकर अपनी बहू को सारी बात बताई. जब बहू ने आंचल खोला तो देखा उसमें कांच की चूड़ी है. महिला की बहू ने गहने की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई है. इधर, यह दूसरी घटना में धनबाद के डीजीएमएस कॉलोनी में भी आज ही सुबह चेन छिनतई की एक घटना हुई है. महिला बच्ची को स्कूल छोड़कर घर लौट रही थी, इस बीच बाइक पर सवार अपराधियों ने चेन छिनतई कर फरार हो गए.गनीमत रही कि यहां लुटेरों को धोखा खा गए. चेन सोने का नहीं था.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
Recent Comments