साहिबगंज(SAHIBGANJ): इस समय कटिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बीच मंझधार में कश्ती पलट जाने से एक बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में नाव पर सवार एक छोटे बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, चार लोगों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. जबकि कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. नाव पर कुल 18 लोगों के सवार होने की बात सामने आयी हैं.

दरअसल, पूरी घटना अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा इलाके की है. बताया जा रहा है कि कटिहार के गोलाघाट से सकरी गली (झारखंड) जा रही एक डेंगी नाव पर करीब 18 लोग सवार थे. सभी लोग नाव पर सवार होकर सुबह सबेरे खेतों की ओर जा रहे थे. लेकिन ज्यादा सवारी होने के कारण नाव अनियंत्रित होकर बीच मंझधार में पलट गयी. नाव पलटने पर नाव पर सवार 11 लोगों ने अपनी जान तैर कर बचा ली लेकिन इस हादसे में 7 लोग लापता हो गए हैं. हालांकि, स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता सात लोगों में से एक बच्चा सहित तीन लोगों का शव बाहर निकाल दिया गया है. हादसे की एक बड़ी वजह ओवरलोडिंग बताई जा रही है.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय अमदाबाद थाना पुलिस और अंचल पदाधिकारी पहुंच कर मामले की तफ्तीश में लग गए हैं. बाकी लापता लोगों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचने वाली हैं.

रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर