रांची(RANCHI):राजधानी रांची में अहले सुबह आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी ने दबिश बनाया है.रांची के लालपुर,बरियातू और अन्य इलाको में छापेमारी जारी है.ईडी की एक बड़ी टीम कार्रवाई कर रही है. रांची में कारोबारी विमल अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल के ठिकानों पर ED की रेड चल रही है. इन दोनों के राजवीर कंस्ट्रक्शन पर ईडी छापेमारी कर रही है. इससे पहले 26 सितंबर 2023 को इनके ठिकानों पर GST की छापेमारी हो चुकी है.  ये सभी बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं. पुनीत अग्रवाल के हरिओम टावर के फ्लैट संख्या 604 और कार्यालय में ईडी कार्रवाई कर रही है.

ख़बर अपडेट की जा रह है.