TNP DESK- झारखंड में शनिवार  फिर एक बड़ा रेल हादसा टल  गया. हालांकि रेल यात्रियों में अफरातफरी मची. भागा -भागी में कई यात्री घायल हुए. टाटानगर खड़गपुर मेमू ट्रेन में शनिवार को आग लग  गई.  घाटशिला स्टेशन के समीप  ट्रेन के चक्का  में घर्षण से यह  आग लगी बताई गई है.  इसके बाद तो यात्रियों में हड़कंप मच गया.  चालक ट्रेन को रोकने का हर प्रयास किया, लेकिन ट्रेन आगे बढ़ती चली गई.  इस बीच आग  की लपटे निकलने लगी. 

 लोग चलती ट्रेन से जान बचाने के लिए कूदने लगे.  जिससे  चीख पुकार और अफरा तफरी का माहौल बन गया.  काफी देर के बाद ट्रेन को रोकने में चालक को सफलता मिली.  बताया जाता है कि टाटानगर से खड़गपुर की ओर जाने वाली मेमू ट्रेन (संख्या 580 21 \580 22)  अपनी नियमित यात्रा प्रारंभ की थी.  यह ट्रेन टाटानगर से घाटशिला स्टेशन के निकट पहुंची तभी चालक ने स्पीड नियंत्रित करने के लिए ब्रेक लगाने का प्रयास किया.  लेकिन ब्रेक नहीं लगा.  ट्रेन की गति में कमी आने की  बजाय वह  अनियंत्रित होकर आगे बढ़ने लगी.  

इस बीच  तीव्र घर्षण से चिंगारियां  उठने लगी और फिर लपटों  में बदल गई.  धुआं और आग  की लपटे  देखकर यात्रियों में भय  का माहौल हो गया.  जो  यात्री खिड़की  और दरवाजों के समीप थे, अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूद पड़े.  कुछ यात्रियों को चोट  आने की भी  खबर है.  कुछ के समान ट्रेन में ही छूट गए.   किसी प्रकार चालक ट्रेन को घाटशिला स्टेशन के पास रोकने में सफल हुआ.  ट्रेन रुकने के बाद यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया.  आक्रोशित यात्री घाटशिला स्टेशन पर एकत्रित होकर रेल  प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो