धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बेकार बांध में बुधवार की सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक और घायल नगर निगम के सफाई कर्मी बताए गए हैं. यह सड़क दुर्घटना एक बाराती बस की चपेट में आने से हुई बताई गई है. घटना सुबह के लगभग 6:00 बजे हुई है. इस दुर्घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सड़क जाम कर दी है. मृतक और घायल बस्तकोला क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं. निगम के कर्मी काम बंद कर सड़क पर बैठ गए हैं. घायलों का इलाज धनबाद के SNMMCH में चल रहा है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
Recent Comments