धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के वासेपुर में मंगलवार को एनआईए की बड़ी कार्रवाई हुई. छापा अभी जारी है. सूचना के अनुसार वासेपुर के शाहबाज अंसारी के घर में एनआईए और एटीएस की टीम ने छापेमारी की है. धनबाद बैंक मोड की पुलिस सहयोग कर रही है. जानकारी में बताया गया है कि टीम आज सुबह शाहबाज अंसारी के घर पहुंची और जांच शुरू कर दी. लोकल पुलिस को बाहर तैनात किया गया है, जबकि एनआईए की टीम और एटीएस घर के भीतर जांच में जुटी हुई है.
सूत्र बताते हैं कि शाहबाज अंसारी के घर से भारी मात्रा में नगदी राशि मिली है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि अधिकारी कैश काउंटिंग मशीन लेकर घर के अंदर गए है. लखनऊ की पुलिस टीम भी जांच में शामिल है. संभावना जताई जा रही है कि मामला टेरर फंडिंग से जुड़ा हो सकता है. अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments