साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के बांसकोला गंगाघाट में बड़ा हादसा हो गया है.जहा छठ घाट बनाने गये 2 किशोर अचानक गंगा नदी की तेज बहाव में डूब गया है.जिसकी तलाश स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार की जा रही है.

 खोजबीन जारी

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गंगा नदी में डूबे किशोर छोटी भगियामारी निवासी कृष्णा चौधरी के पन्द्रह वर्षीय पुत्र संजय चौधरी व विक्रम महलदार के 14 वर्षीय पुत्र ओम महलदार है.इधर घटना की जानकारी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को मिलते ही तालझारी सीआई विभाष कुमार एवं थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रहे.

चार साथी मिलकर गंगा तट पर छठ घाट बनाने गए हुए थे

ग्रामीणों ने बताया की चार साथी मिलकर गंगा तट पर छठ घाट बनाने गए हुए थे और एक साथ मिलकर गंगा नदी के किनारे अपने- अपने छठघाट बना कर गंगा नदी में स्नान करने गए थे,तभी दोनों युवक गहरे पानी के अंदर चले गए और वह लापता हो गया है.फिलहाल स्था नीय ग्रामीण के सहयोग से गोताखोरों की तलाश जारी है.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर