धनबाद(DHANBAD): पिछले 36 घंटे से जिन बातों के कयास लगाए जा रहे थे.  उनपर  शनिवार को विराम लग गया.  चर्चा थी कि पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन  को और चुस्त करने के लिए थानेदारों का तबादला किया जा सकता है.  जैसी की जानकारी है, शनिवार को धनबाद के वरीय  पुलिस अधीक्षक ने धनबाद जिले के सात  थाना प्रभारियों  को बदल दिया है.  

यह बड़ा बदलाव कहा जा रहा है.  सूचना के मुताबिक अनिल शर्मा, निरसा  के थानेदार बनाए गए है.  जबकि पिकू  प्रसाद लोयाबाद  के, पवन कुमार जोगता  के, राजेश लोहार कुमारधुबी  के, मनिता  कुमारी मुनीडीह की , राहुल सिंह सुदामडीह  के और मंगल कुजूर को खरखरी  का प्रभारी बनाया गया है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो