बोकारो (BOKARO): बोकारो के लू गु पहाड़ी में झारखंड पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना है. यह भी खबर निकलकर आ रही है कि 8 नक्सली मारे गए हैं. मुठभेड़ में एक करोड रुपये के इनामी माओवादी विवेक उर्फ प्रयाग मांझी भी मारा गया. अब तक मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के कुल 8 शव बरामद किए गए हैंमुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार बरामद होने की सूचना है.
इस मामले में DIG ने कहा कि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. ऑपरेशन खत्म होने के बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी. जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित लुगू पहाड़ की तलहटी में मुठभेड़ चल रहा है. जोनल कमांडर बिरसेन और एरिया कमांडर कुंवर मांझी का दस्ता यहां मौजूद था.
इस अभियान में ललपनिया थाना, जोगेश्वर विहार, महुआ टांड थाना, गोमिया थाना जंगल में सी आर पी एफ के साथ मुड़भेड़ में लगे हुई है. वहीं पेटरवार थाना, तेनुघाट थाना, बेरमो थाना इंस्पेक्टर सहित ललपनिया जंगल के बाहर सड़क पर जाँच अभियान चला रहे है.
ईओएफ, माओवादियों की हत्या और बरामदगी
बताया जा रहा है कि 209 कोबरा के जवान 154 सीआरपीएफ और जेजे के साथ एसएडीओ के लिए निकले थे. लुगु पहाड़, पीएस ललपनिया, बोकारो, झारखंड के वन क्षेत्र में 209 कोबरा के जवानों और माओवादियों के बीच कई ईओएफ हुए. अब तक जवानों ने 01-एके-47, 03-इंसास, 01-एसएलआर, 09-भारमार, 01-सीएम पिस्तौल के साथ कुल 08 माओवादियों के शव बरामद किए हैं. जवान अभी भी बाहर हैं, अधिक जानकारी का इंतजार है. अभी तक किसी जवानों के नुकसान/चोट की खबर नहीं है. ऑपरेशन जारी है.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो
Recent Comments