TNP DESK: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के बाद तेजस्वी यादव पर विरोधी दलों के हमले तेज हो गए है. यह अलग बात है कि अगले महीने हो सकता है कि चुनाव आयोग बिहार में चुनाव के तारीखों का ऐलान करें, लेकिन उसके पहले ही राजनीतिक हमले तेज हो गए है. जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष T E J A S H W I के नाम को डिकोड कर राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है. जाहिर है आगे हमले और तेज होंगे. बता दे कि इसके पहले तेजस्वी यादव ने बार-बार नीतीश कुमार को बीमार और कमजोर बताते रहे है. नीरज कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि तेजस्वी यादव के नाम के एक-एक लेटर को डिकोड किया है. इस पोस्ट के जरिए नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष को स्वार्थी, घमंडी, भगोड़ा, अयोग्य , जलनखोर, बेकार जैसी उपमा दी है.
तेजस्वी यादव आ गए है निशाने पर
इधर, भाजपा और जदयू नेताओं पर हमला बोलने वाले जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर भी तेज हमला बोला है. तेजस्वी यादव के बारे में उन्होंने कहा है कि कैलकुलेटर से भी वह बड़ा गुण- भाग नहीं कर सकते. प्रशांत किशोर ने महागठबंधन के माई -बहिन योजना पर सवाल उठाया है. कहा कि इसके लिए बजट कहां से लाएंगे ,यह नहीं बता रहे है. एक कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव को कैलकुलेटर भी दे दिया जाए, तो ऑनलाइन कैमरा में इस योजना का बजट नहीं निकाल सकते. बता दें तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि सरकार बनने के बाद हर महिला को हर महीने ढाई हजार रुपए देंगे.
लालू प्रसाद यादव पर भी बोला है बड़ा हमला
इससे भी बड़ा हमला उन्होंने लालू प्रसाद पर किया है. कहा कि लालू प्रसाद के समय में जितने भी दबंग और बाहुबली नेता थे, वह आज भी मौजूद है. पार्टी से सुभाष यादव और साधु यादव हटाए गए तो तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव आ गए. राजद का कल्चर नहीं बदला है. पार्टी में तेजस्वी यादव के आने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments