धनबाद (DHANBAD) : धनबाद पहुंची जानकारी के अनुसार जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर को निर्वाचन आयोग ने नोटिस भेज दिया है. उनका बिहार और बंगाल दो राज्यों के वोटर लिस्ट में नाम होने का आरोप है. आयोग ने प्रशांत किशोर से दो वोटर आईडी कार्ड रखने के मामले में जवाब मांगा है. बता दें कि प्रशांत किशोर का नाम पश्चिम बंगाल और बिहार दोनों राज्यों के वोटर लिस्ट में है. तीन दिनों के भीतर उन्हें अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
रोहतास जिले की करगहर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी की ओर से मंगलवार को यह नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार प्रशांत किशोर का नाम बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों के निर्वाचन सूची में है. उनका नाम बिहार के करगहर विधानसभा क्षेत्र और पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में दर्ज है. आयोग ने कहा है कि लोक प्रतिनिधित्व कानून के अनुसार एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में किसी एक व्यक्ति का पंजीयन नहीं हो सकता है.
इन नियमों के उल्लंघन की स्थिति में कानून के तहत एक साल की जेल या जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है. निर्वाची पदाधिकारी ने प्रशांत किशोर से तीन दिनों के भीतर इसका जवाब देने को कहा है. दूसरी ओर जनसुराज पार्टी का कहना है कि प्रशांत किशोर जब पश्चिम बंगाल में रहते थे, तब उन्होंने अपना नाम वहां की मतदाता सूची में दर्ज कराया था. अब वह बिहार में रहते हैं और करगहर में उनका नाम वोटर लिस्ट में है. पार्टी का कहना है कि प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची से अपना नाम हटाने का आवेदन पहले ही दे दिया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments