पटना(PATNA):बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे है. नेताओं के दल-बदल का सिलसिला जोर पकड़ रहा है.इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम उठाते हुए सिंह आज प्रशांत किशोर की अगुआई वाली जनसुराज पार्टी में शामिल हो गए साथ ही आरसीपी ने अपनी पार्टी आशा को भी जनसुराज पार्टी में विलय कर दिया.

आरसीपी और पीके की जोड़ी मुख्यमंत्री के नेतृत्व के लिए सीधी चुनौती

आरसीपी और पीके की जोड़ी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व के लिए सीधी चुनौती है क्योंकि दोनों ने नीतीश कुमार के लिए कई सालों तक ना केवल काम किया है बल्कि दोनों नीतीश कुमार के काफी खास भी हुआ करते थे इसीलिए दोनों नेता नीतीश कुमार के हर रणनीति को अच्छी तरह से जानते और समझते भी है.आज आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार में आगामी चुनावी लड़ाई के लिए रणनीतिक योजनाओं का खुलासा किया. बिहार में बदल रहे सियासी समीकरण के बीच यह जदयू के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

दोनों एक अच्छे रणनीतिकार भी माने जाते है

प्रशांत किशोर और जनसुराज पार्टी के साथ मिलकर काम करने के आरसीपी सिंह के फैसले को एक बड़े राजनीतिक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है, जिसका बिहार के राजनीतिक परिदृश्य पर दूरगामी प्रभाव पड़ सकता है.आरसीपी सिंह और प्रशांत किशोर दोनों नेताओं की अच्छी बात यह है की इन दोनों नेताओं के पास एक बड़ा अनुभव के साथ साथ दोनों एक अच्छे रणनीतिकार भी माने जाते है.

हम साथ साथ है-प्रशांत किशोर 

आरसीपी सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके है.पार्टी के संगठन के साथ उन्होंने कई सालों तक काम किया है.उनका यह अनुभव भी जनसुराज के लिए बहुत ही काम आने वाला है क्योंकि जनसुराज एक नई पार्टी और चुनाव सामने खड़ा है.मीडिया के सामने आज दोनों नेताओ ने अपना पक्ष मजबूती से रखते हुए कहा की हम साथ साथ है और हम बिहार के विकाश के लिए काम करेगें.

प्रशांत किशोर की पार्टी में अब तक कोई बड़ा नेता नही था जिसके पास मंत्रालय के साथ साथ संगठन का लंबा अनुभव रहा हो,आरसीपी के आने से वो कमी पूरी हो गई है तभी तो दोनों मीडिया के सामने कह रहे है जो काम अकेले हमलोग 5 साल में करते अब साथ आने के बाद 5 महीने में पूरा कर लेगें.प्रशांत किशोर के साथ गठबंधन करना उनके राजनीतिक सफ़र में एक नया अध्याय है.ग़ौरतलब है कि जनसुराज में शामिल हुए आरसीपी सिंह के साथ प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा से "बिहार बदलाव" हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे.