Bihar Politics: बिहार में चुनाव है और यह चुनाव सबकी परीक्षा लेगा.  चुनाव के पहले तरह-तरह के प्रयोग किये  जा रहे है.  सत्ता की इस लड़ाई में सब कुछ जायज बताया जा रहा है.  इसी के साथ यह  सवाल भी उठ गया है कि क्या राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक बार फिर लालू प्रसाद यादव होंगे? क्या पार्टी के पहले सवर्ण  प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने पद पर बने रहेंगे या उनकी विदाई होगी.  चर्चा तेज है कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर लालू प्रसाद यादव की ताजपोशी होगी लेकिन जगदानंद सिंह की छुट्टी कर दी जाएगी.  राष्ट्रीय जनता दल में सांगठनिक चुनाव चल रहा है. 

 पार्टी की मजबूती के लिए बूथ  से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है.  राजद  के बिहार प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 21 जून को तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 5 जुलाई को होना तय है.  पार्टी के लोग साफ शब्दों में कह रहे हैं कि जो पार्टी के सिद्धांतों के साथ चलेगा और तेजस्वी यादव के सपने को आगे लेकर जाएगा , उसी के हाथ में पार्टी की कमान होगी.  इसके साथ ही कई सवाल भी खड़े हो गए है.  राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि  सदस्यता के बाद पार्टी का संगठन चुनाव चल रहा है.  बूथ  से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर टीम बन रही है.  

इसी क्रम में 21 जून को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. 24 जून तक राष्ट्रीय परिषद की लिस्ट फाइनल हो जाएगी और 15 दिनों के बाद 5 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.  उन्होंने कहा कि पार्टी सामाजिक न्याय  के साथ विकास, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक समरसता के सिद्धांतों के साथ आगे बढ़ रही है.  जगदानंद सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी में उनका बहुत बड़ा योगदान है.  अभिभावक के रूप में उनका मार्गदर्शन बहुत महत्वपूर्ण है.  उनके कामों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.  लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है.   उनका लगातार दिल्ली में इलाज चल रहा है.  जो भी हो लेकिन चर्चा तेज है कि राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश के कप्तान को बदलेगा. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो