धनबाद(DHANBAD): धनबाद के कासियाटांड़ में आयोजित जन आक्रोश रैली में सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी खूब गरजे. उन्होंने मुख्यमंत्री को तो आड़े हाथों लिया ही, पुलिस पदाधिकारी और यहां के माफिया को भी साफ-साफ कह दिया कि सुधर जाए , नहीं तो झारखंड छोड़ना पड़ेगा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में रहना है तो प्रेम, भाईचारे के साथ रहे. अगर दलित, आदिवासी पर अत्याचार करेंगे, तो अब झारखंड उन्हें बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने जमीन माफिया की भी चर्चा की. साथ में सरकारी अधिकारियों का भी जिक्र किया.
कहा कि सरकारी जमीन पर पहला हक भूमिहीनों का होता है. लेकिन झारखंड में यह जमीन भूमिहीनों के बजाय माफिया के नाम से बंदोबस्त कर दिया जाता है. अब यह बर्दाश्त नहीं होगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि गांव के कुछ लोग भी माफिया से छोटी लालच के लिए मिल जाते हैं और माफिया का सहयोगी बन जाते है. उन्होंने गांव वालों का आह्वान किया कि ऐसे युवकों को समझाएं कि इससे उनका दूरगामी नुकसान होगा. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि ग्रामीणों ने अवैध कोयला से लदे एक ट्रक को पकड़ा था. उसके बाद पुलिस को सूचना दी.
फिर एक सुनियोजित ढंग से ट्रक में आग लगा दी गई. 5 मिनट के अंदर दमकल गाड़ी पहुंच गई और फिर कोयला ट्रक पकड़ने वाले ग्रामीणों पर मुकदमा कर दिया गया. यह कहां तक उचित है? उन्होंने धनबाद के पुलिस कप्तान से आग्रह किया कि इस मामले की जांच की जाए और अगर ग्रामीणों का आरोप सही है तो फिर साजिश रचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. जान आक्रोश रैली में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. सांसद ढुल्लू महतो भी मौजूद रहे. विधायक भी उपस्थित थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments