गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के बगोदर थाना इलाके के धरगुल्ली में मंगलवार की देर शाम दो बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक संतोष कुमार से साढ़े तीन लाख लूट कर फ़रार हो गया. घटना देर शाम साढ़े सात बजे का बताया जा रहा है. जब सीएसपी संचालक संतोष कुमार बगोदर के ही अटका के बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच से करीब साढ़े तीन लाख की निकासी कर अपने सीएसपी (ग्राहक सेवा केन्द्र ) जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक सवार अपराधियों ने संतोष कुमार को हथियार का भय दिखाकर रास्ता रोका, और उसके पास से साढ़े तीन लाख से भरे बेग को लूट कर फ़रार हो गए. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की. इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ धनंजय राम भी घटनास्थल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी लिया.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक, गिरिडीह
Recent Comments