साहिबगंज (SAHIBGANJ) : जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के खेरवा गांव के मोमिन टोला में मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहे 52 वर्षीय बदरुल हक पर उसी गांव के आलम अंसारी नामक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी. हालांकि गोली लगने से बदरुल हक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि खेरवा गांव के बदरुल हक मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे उसी गांव के आलम अंसारी ने बदरुल हक को सामने से गोली मार दी.
गोली बदरुल हक के सीने के बीच से होकर निकल गई. इसके बाद घायल व्यक्ति जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया. घटना के बाद आलम अंसारी ने गांव में दहशत फैलाने के लिए हवा में दो राउंड फायरिंग की. घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना बरहेट थाने को दी, सूचना मिलते ही बरहेट थाने के एसआई असीम कुजूर, एएसआई अशोक सिंह ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस की मदद से घायल बदरूल हक को बरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार ने उसका तत्काल उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. उधर, घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद, आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments