धनबाद (DHANBAD): बिना सीमेंट के मजबूत घर. आप भी अपना मजबूत घर बना सकते हैं. व्यवसायिक प्रतिष्ठान के भवन खड़ा कर सकते हैं. सुनने में हैरत वाली बात लग सकती है, लेकिन है बिल्कुल सच. आईआईटी आईएसएम, धनबाद ने अब सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सीमेंट फ्री कंक्रीट(सीएफसी) के निर्माण पर शोध किया है. सीएफसी में जीजीबीएस (ग्रेन्यूलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग) यानी कि औद्योगिक कचरे व फ्लाईऐश का उपयोग किया गया है.
इसका मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक संसाधन के उपयोग को मिनिमाइज करना है. आईआईटी, आईएम के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के डॉक्टर एस दास अधिकारी के नेतृत्व में यह शोध किया गया है. टीम में रिसर्च स्कॉलर देवजीत मित्रा राय शामिल है. शोध में यह पाया गया है कि नवीनतम जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए निकट भविष्य में बड़े पैमाने पर कंस्ट्रक्शन में विकसित यह सीमेंट फ्री कंक्रीट बहुत उपयोगी और स्थाई हो सकता है. अभी पूरे विश्व में निर्माण कार्य में आम सीमेंट यानी कि ऑर्डिनरी पोर्टलैंड सीमेंट का प्रयोग किया जाता है.

Recent Comments