रांची(RANCHI): हजारीबाग से फुसरो जा रही बस विष्णगुढ़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रविवार की शाम करीब छह बजे नेहा नामक यात्री बस विष्णुगढ़-गोमियां रोड में नरकी के पास पलट गई. इसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सात यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों में एक की पहचान हो सकी है. अन्य दो मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश जारी है.
वहीं, घायलों में बस का कंडक्टर फुसरो निवासी मनोज कुमार पंडित पिता महादेव पंडित, अरजरी निवासी सन्नी कुमार पिता सुरेश लाल, फुसरो निवासी बजरंग नोनिया पिता रामचंद्र नोनिया, शांति देवी पति बजरंग नोनिया, बीरबल नोनिया पिता बजरंग नोनिया, खरिका निवासी रूनिया देवी, गोनियाटो निवासी हीरालाल हांसदा पिता किशोर मांझी शामिल हैं. सभी का इलाज गोमियां के अस्पताल में चल रहा है. मिनी बस हजारीबाग से फुसरो की ओर विष्णुगढ़ होते हुए जा रही थी. बताया जाता है कि बस का अगला टायर ब्लास्ट कर गया. इससे बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई.
Recent Comments