टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के बाद अब 10वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं. इस बार भी बोर्ड के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. इस बार 10वीं में 2.37% ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं. सीबीएसई 10वीं का पास प्रतिशत 93.66% रहा. 10वीं में 95% लड़कियां पास हुई हैं. 92.63% लड़के पास हुए हैं.
Central Board of Secondary Education (CBSE) declares Class X results.
— ANI (@ANI) May 13, 2025
CBSE Class X results: 93.60% of students pass the board exams. Passing percentage increased by 0.06% since last year.
Girls outshine boys by over 2.37% points; 95% girls passed the exam. pic.twitter.com/mveEwovbIC
इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 93.66 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जबकि पिछले साल 2024 में पासिंग पर्सेंटेज 93.60% था, जो 2023 के 93.12% से 0.48% ज्यादा है. हालांकि, यह 2022 के 94.40% से कम है. कोविड-19 महामारी के कारण विशेष परिस्थितियों में 2021 में परीक्षा परिणामों में उच्च उत्तीर्ण प्रतिशत देखा गया था.
इन वेबसाइट पर मिलेंगे CBSE बोर्ड के नतीजे
छात्र अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in के जरिए देख सकेंगे. इसके अलावा छात्रों को डिजिलॉकर पर उनकी डिजिटल मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए छात्रों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त लॉगिन डिटेल का इस्तेमाल करना होगा.
पीएम मोदी ने एग्जाम वॉरियर्स को दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई! यह आपके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत का परिणाम है. आज का दिन माता-पिता, शिक्षकों और अन्य सभी लोगों की भूमिका को स्वीकार करने का भी दिन है, जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया है. परीक्षा योद्धाओं को आगे आने वाले सभी अवसरों में सफलता के लिए शुभकामनाएँ!'
Recent Comments