साहिबगंज: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज जिले को बड़ी सौगात दिया है.  आपको बता दें कि राजमहल में आउटडोर स्टेडियम का उद्घाटन  होने से युवा खेल के माध्यम से भी भविष्य को आगे बढ़ा सकते है. वहीं राजमहल में नवनिर्मित आउटडोर स्टेडियम का उद्घाटन करने भारत के प्रसिद्ध फुटबॉलर व भारत के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने संयुक्त रूप से उद्धघाटन कर साहिबगंज वासियों को बड़ी सौगात दिया है.

भारत के प्रसिद्ध फुट बॉलर बाइचुंग भूटिया ने क्या कहा

वहीं स्टेडियम का उद्घाटन करने के बाद भारत के प्रसिद्ध फुट बॉलर बाइचुंग भूटिया ने कहा कि स्टेडियम का उद्घाटन होना क्षेत्र के लिए बेहद गौरव की बात है. आगे कहा कि स्टेडियम में लगातार खेल से संबंधित गतिविधि जारी रहेगी ताकि युवा अपने खेल के माध्यम से भी भविष्य को सवार सकें. इस दौरान राजमहल के झामुमों विधायक एमटी राजा सहित कई अन्य मौजूद रहे.

रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर