रांची (RANCHI) : झारखंड में तबादले का दौर जारी है. एक साथ 30 IPS अधिकारियों के तबादले के बाद, सीआईडी के एएसपी दीपक कुमार का भी तबादला कर दिया गया है. दीपक कुमार को जैप-5, देवघर का प्रभारी समादेष्टा नियुक्त किया गया है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है.
JAP-5 के प्रभारी कमांडेंट बने CID के ASP दीपक कुमार, अधिसूचना जारी
झारखंड में तबादले का दौर जारी है. एक साथ 30 IPS अधिकारियों के तबादले के बाद, सीआईडी के एएसपी दीपक कुमार का भी तबादला कर दिया गया है. दीपक कुमार को जैप-5, देवघर का प्रभारी समादेष्टा नियुक्त किया गया है.

Recent Comments