TNP DESK- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज 350 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को मज़बूत बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. मुख्यमंत्री ने नए शिक्षकों से अपेक्षा जताई कि वे बच्चों का भविष्य संवारने में पूरी जिम्मेदारी निभाएँ.इस दौरान शिक्षा विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
सीएम ने कहा प्राइवेट स्कूलों की आज मनॉपोली है, उसको तोड़ने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमलोग एक कदम और आगे बढ़े . शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कैसे बेहतर हो इसको लेकर नित्य नए कदम उठाए जा रहे है.
350 नव नियुक्त शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र मिला. उसके बाद उनमें खुशी की लहर देखी गई. साथ ही झारखंड सरकार को धन्यवाद देते नज़र आये और स्कूलों में अपना पूरा योगदान देने का भरोसा भी जताया है.
Recent Comments