गढ़वा(GARHWA): गढ़वा जिले के नगर उंटारी प्रखंड के गोसाईबाग के मैदान में दो दिवसीय श्रीबंशीधर महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव का उद्घाटन बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन, विधायक अनंत प्रताप देव और पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान गढ़वा डीसी और एसपी ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत बुके व शॉल ओढ़ाकर किया. मौके पर उन्होंने राजकीय महोत्सव को लेकर बैलून उड़ाया और सभी आगंतुको का स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में 182 करोड़ 72 लाख की लागत से बनने वाली 27 योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किया गया. साथ ही पिछले दिनों हुई आगलगी की घटना में मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख का चेक भी प्रदान किया गया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर उंटारी के पावन धरती पर आज से शुरू हो रहे बंशीधर महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर आए हुए सभी आगंतुको का स्वागत है. हर वर्ष यह महोत्सव मनाया जाता रहा है. कुछ वर्षों से पैमाना बढ़ाने के लिए सरकार ने संकल्प लिया था की इस महोत्सव को राजकीय महोत्सव के रूप में मनाया जाए. राजकीय महोत्सव की घोषणा हम ने की थी और आज हमलोग ही इसकी शुरुआत कर रहे हैं. आस्था और प्रेम भगवान बंशीधर में है. आने वाले वर्षों में हम आपके लिए क्या-क्या करेंगे यह रूप रेखा तय किया जा रहा है. बजट बन रहा है और सत्र भी चल रहा है.
सीएम ने कहा कि, ‘इस मैदान में पहली बार नही आया हूं. अनेकों बार आया हूं. आपका शुक्रिया अदा करता हूं की हमें खाली हाथ नहीं भेजा है. पलामू और गढ़वा को मजबूत करने के लिए सरकार के पास दो-दो विधायक चुनकर भेजा है. हमारी सरकार रांची से चलने वाली सरकार नहीं है. यह गांव की सरकार है ये जनता की सरकार है. हम गरीबों के आंसू को पोंछते हैं. इसके लिए जेल भी जाना पड़ा है. चुनाव के समय हमने आपसे अपनी मजदूरी मांगी और आपने दी भी है. महिलाओं को हमने सम्मान राशि से जोड़ने का काम किया है और आज देश में सबसे अधिक 2500 रुपए की राशि हम महिलाओं को सम्मान में दे रहे हैं. पूरे देश में सबसे ज्यादा हम दे रहे हैं. हम कहते नहीं है कर के दिखाते हैं. हमें तकलीफ होती है मन लगाकर काम करते हैं. लेकिन कुछ खुराफात लोग हमलोगों को काम करने से रोकते हैं. गलत-गलत आरोप लगाकर उन्हें परेशान किया जाता है.’
सीएम ने आगे कहा कि, गढ़वा और पलामू पानी के लिए हमेशा तरसता है. ये एरिया रैन शेड एरिया में आता है. इसके लिए आप चिंता मत करिए सरकार आप तक पानी पहुंचाएगी. 12 सौ करोड़ की कनहर जलाशय योजना 7 से 8 महिना में चालू कर दी जाएगी. जब पहली बार मुख्यमंत्री बना था तो पलामू गढ़वा को बिजली से जोड़ने का काम किया था. पांच वर्षों में बदलाव यहां देखने को मिला है, जो पिछले 20 वर्षों के काम से ज्यादा है. हमलोगों ने यहां बंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव बनाया है. इसी प्रकार आदिवासी भाइयों के लिए दुबियाखांड मेला को भी राजकीय मेला घोषित किया. अब इस राज्य में सभी धार्मिक़ स्थल को पर्यटक स्थल में विकसित करने की योजना चल रही है. अभी सरकार ने कागज पर कलम चलाना प्रारम्भ किया है. आपका सहयोग यूं ही बना रहा तो इन पांच वर्षों में अब तक जितना विकास हुआ उसका सौ गुणा विकास होगा. यहां जो भी मांगे हैं सभी को एक-एक कर पूरा किया जाएगा.
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार
Recent Comments