रांची(RANCHI): झारखंड की सत्ता में सहयोगी कांग्रेस के अंदर का अंतर्कलह सामने आया है. इसके बाद सूबे की राजनीति में भूचाल आ गया. इस बीच ही सभी नेताओं को केन्द्रीय नेतृत्व ने दिल्ली तलब कर लिया है. अब दिल्ली में बैठक होगी और सभी बातों पर चर्चा की जाएगी. हलाकी कांग्रेस इसे सामान्य बैठक बता रही है और पार्टी में सब कुछ ठीक होने का दावा सभी नेता कर रहे है. इस बीच ही अब चर्चा यह है कि मंत्री से नाराजगी की खबर दिल्ली तक पहुंची है. इसी वजह से सभी को तलब किया गया है.              

बता दे कि  झारखंड कांग्रेस में बगावत की शुरुआत विधायक राजेश कच्छप ने किया. सीधे  मंत्री पर आरोप लगाया कि मंत्री सभी विधायक को अनदेखा करते है.इस बयान के बाद मानो भूचाल सा आ गया हो.  तुरंत प्रदेश प्रभारी के राजू झारखंड पहुंचे और रांची में सभी के साथ बैठक की.  बैठक में क्या कुछ बात हुई खुलकर तो किसी ने नहीं बोला.  लेकिन बैठक के बाद राजू दिल्ली पहुंचे और फिर तुरंत वहां से केंद्रीय नेतृत्व ने  सभी को दिल्ली तलब कर लिया.  मंत्री भी दिल्ली में मौजूद है तमाम विधायक और साथ-साथ प्रदेश नेतृत्व यानी प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता दिल्ली में पहुंच गए है.   

ऐसे में अब केंद्रीय नेतृत्व सभी गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही अब बैठक में सभी विवाद और सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश होगी. साथ ही यह जानना चाह रहे है कि है कौन वह मंत्री है जो अपने विधायकों की बात नहीं सुन रहा है और क्यों अनदेखा करने में लगा है. सबसे पहले उसके अंदर की कहानी को जानने की कोशिश होगी.  सभी से बातचीत होगी.  हो सकता है कि किसी पर गाज भी गिर सकती है और मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है.