TNP DESK- बिहार में क्राइम रुक नहीं रहा है और चिराग पासवान सवाल उठाने से थक नहीं रहे. चिराग पासवान ने सोशल मीडिया एक्स पर एक नया पोस्ट डालकर हलचल खड़ा कर दिया है. उन्होंने लिखा है" बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे"- समझ से परे हैं कि बिहार पुलिस की जिम्मेवारी क्या है? यह पोस्ट शनिवार को डाला गया है. बिहार में कानून -व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधने की कोशिश की है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने ट्वीट कर बिहार पुलिस पर सवाल उठाकर पूछा है कि बिहारी कितनी हत्याओं के भेंट चढ़ेंगे.
बिहार में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है और विपक्ष जहां कानून- व्यवस्था को मुद्दा बना रहा है, वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी गठबंधन में शामिल घटक दल लोजपा(आर) के मुखिया चिराग पासवान भी नीतीश सरकार को घेरने में लगे हुए है. बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं ,मर्डर हो रहे है. पटना में प्रसिद्ध कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई. फिर बालू कारोबारी रमाकांत यादव का मर्डर कर दिया गया. इसके बाद शुक्रवार को मार्ट के मालिक विक्रम झा की राजधानी में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बिहार के अन्य जिलों से भी रोज अपराध की घटनाओं की जानकारी मिल रही है. बिहार पुलिस लोगों के निशाने पर है.
एनडीए घटक दल में चिराग पासवान ही ऐसे हैं, जो ताबड़तोड़ नीतीश सरकार पर कानून -व्यवस्था को लेकर हमला बोल रहे है. इसके पहले भी मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची से रेप के बाद पटना के पीएमसीएच में उसकी मौत के बाद भी चिराग पासवान ने सरकार को घेरा था. उस समय चिराग पासवान ने पूरे सिस्टम को ध्वस्त बताया था. वैसे, चिराग पासवान बिहार के कई जगहों पर रैली कर चुके है. वह एनडीए घटक दलों को अपनी ताकत दिखा रहे है. खैर, जो भी हो- बिहार में राजनीति का रंग रोज-रोज बदल रहा है. देखना है आगे -आगे होता है क्या?
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments