जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के गदडा में जमीन विवाद में संजय सिन्हा की हत्या कर दी गई थी. इस मामले मे पुलिस ने तीन महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आपको बताये कि परसुडीह थाना क्षेत्र के गदडा मे पड़ोस के लोगों ने ही पीट-पीटकर की हत्या दी थी. इससे पहलें बहु कई बार जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो चुका था.

पढ़ें मामले पर सिटी एसपी ने क्या कहा

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा कि मृतक के साथ मारपीट की गई थी. जिसके बाद उसे टाटा मोटर्स अस्पताल मे भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए पड़ोस के इन सभी लोगों को आज जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा