जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में आए दिन फायरिंग की खबर आम बात है.वही बीती रात जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुईलाडूंगरी में रवि खेड़ा के घर पर हुई हवाई फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में रवि खेड़ा और उनके साथियों ने फायरिंग की. इस दौरान आरोपियों के निवास स्थान के पास गोली चली. घटना में सतपाल सिंह नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोलीबारी की घटना घर पर लगे सीसीटीवी टीवी कैमरे में कैद हो गई है.

खुलेआम फायरिंग की घटना को दिया अंजाम

सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अपराधी पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर रहे है.स्थानीय लोगों की मदद से उसे टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, यह घटना पुराने विवाद और आपसी रंजिश से जुड़ी हो सकती है. 

पहले जुगसलाई फिर गोलमुरी में फायरिंग

बता दे कि शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने शहर में जमकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. पहले जुगसलाई उसके बाद गोलमुरी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने फायरिंग की. जो कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर रहा है. इधर डीएसपी सुनील चौधरी ने कहा मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा