धनबाद(DHANBAD): तालाब चाहे सरकारी जमीन पर हो या रैयती जमीन पर, उसे अतिक्रमित करने वालों की अब खैर नहीं. धनबाद जिला प्रशासन अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. सोमवार को उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जल स्रोतों के संरक्षण, अतिक्रमण की रोकथाम तथा प्रदूषण मुक्त बनाए जाने को लेकर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उपायुक्त ने अंचलवार सभी तालाबों, नदी व जलस्त्रोत की जानकारी संबंधित अंचलाधिकारी से प्राप्त की. साथ हीं अंचलवार तालाबों एवं आस पास की सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की जानकारी भी अंचलाधिकारी से ली.
इस दौरान झरिया अंचल अधिकारी ने बताया कि बीसीसीएल के क्षेत्र में पूर्व में बने तालाब में अतिक्रमण हो रखा है. जिसको लेकर बीसीसीएल को नोटिस भी किया गया वहीं राहै. जा तालाब पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करनी है. उपायुक्त ने कहा कि तालाब चाहे सरकारी जमीन पर हो या रैयत की जमीन पर, उसे अतिक्रमण करना गैर कानूनी अगरहै. किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किया जाता है, तो उस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल स्रोतों तथा सरकारी भूमि का संरक्षण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस भी तालाब की गहराई कम हो रखी है, उसका गहरीकरण करना सुनिश्चित करे. साथ हीं जिस तालाब में जीर्णोद्धार की आवश्यकता है, उसकी भी सूची बनाकर जिला को उपलब्ध कराये. मौके पर नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार समेत विभिन्न अंचल के अंचल अधिकारी, सिटी मैनेजर अमनदीप कुमार मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments