धनबाद(DHANBAD): शुक्रवार को हुआ विवाद शनिवार को भी रंग पकड़  रहा था लेकिन इसके पहले पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस की सक्रियता से मामला आगे नहीं बढ़ पाया. पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च निकाला और हंगामा को आतुर  लोगो को कड़ी चेतावनी दी.   पुलिस इलाके में कैंप कर रही है.  लोगों को चेतावनी दे दी गई है कि अगर कानून हाथ में लेंगे तो बाध्य  होकर पुलिस को एक्शन लेना होगा. 

शुक्रवार को घाट पर हुआ था विवाद 
 
दरअसल, शुक्रवार की दोपहर कुमारडीह  गांव की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी.  महिला का शव  दामोदर नदी के भाटडीह  के समीप जलाया जा रहा था.  वहीं बगल में नहाने का घाट भी है.  भाटडीह तेतुलिया  क्वार्टर की कुछ महिला दामोदर नदी में स्नान करने गई थी.   कुछ ही दूरी पर लाश जलने का महिलाओं ने विरोध किया. इसी बात को लेकर बक झक  हो गई.  इसके बाद अभी महिला घर चली गई और घर वालों को इसकी सूचना दी.  कुछ ही देर बाद काफी संख्या में ग्रामीण  दामोदर घाट पहुंच गए. फिर तो लाठी डंडे चलने लगे.  

पूरा नदी तट रणक्षेत्र  जैसा दिखने लगा था 

दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और पूरा नदी तट रणक्षेत्र  जैसा दिखने लगा.  एक तरफ महिला की लाश जल रही थी तो दूसरी ओर लाठी -डंडे  चल रहे थे.  सूचना पाते ही पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझा -बुझाकर  अलग कर दिया.  लेकिन इसके बाद शनिवार को सुबह एक पक्ष के लोग एक जगह जमा हुए ,फिर  दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. कुछ लोगो को चोटें भी आई है. .  सूचना पाते ही पुलिस पहुंची और भीड़ को तितर -बितर कर  दिया.  पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च भी निकाला.   फिलहाल पुलिस दोनों पक्ष के इलाके में कैंप कर रही है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो