टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हजारीबाग के चौपारण स्थित दनुआ घाटी में जोडराही पुल के समीप एक मई की रात हुई सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक कार लगभग 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में बिहार के गया निवासी पंकज सिंह की मौत हो गई. वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे.
परिजनों के अनुसार, वह रांची से अपने रिश्तेदार के घर से वापस गया जा रहे थे. इसी बीच दनुआ घाटी में दुर्घटना का शिकार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चौपारण ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को कार से बाहर निकाला और सामुदायिक अस्पताल चौपारण में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण घना अंधेरा छा गया था.
Recent Comments