हजारीबाग (HAZARIBAGH): हजारीबाग के चरही से पुलिस ने दो नक्सलियों को  गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि नक्सलियों की यह गिरफ्तारी गुरुवार की रात करीब एक बजे हुई. दोनों नक्सली चरही प्रखंड के एक गांव में छिपे हुए थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव को घेर लिया. आधी रात को गांव में पुलिस की दबिश देखकर लोग घबरा गये. कई लोग जो बाहर में सो रहे थे वह डर कर अपने-अपने घरों में बंद हो गए. कई लोगों ने समझा की गांव को नक्सलियों ने घेर लिया है. बाद में पुलिस ने उसी गांव से दो नक्सलियों को पकड़ा. चरही से पकड़े गए इन दो नक्सलियों में नूतन गंझु और प्रेम गंझु शामिल हैं, दोनों पर कई थानों में अनेक मामले दर्ज हैं. पुलिस को दोनों नक्सलियों की लंबे समय से तलाश थी.