धनबाद(DHANBAD):  धनबाद के पुटकी में गुरुवार को हंगामा मच गया. आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ लोगो का गुस्सा भड़क गया.  सड़क जाम कर दी गई.  ग्रामीण  आक्रोशित  हो गए.  पुलिस ने हस्तक्षेप किया, फिर मामला थोड़ा ठंडा हुआ. इस दौरान कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए.  दरअसल, पुटकी- बलिहारी क्षेत्र में चल रही एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी में ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उड़ा , पत्थर एक युवक को लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. 

 उसका नाम लालू  बाउरी  बताया जाता है.  उसका इलाज पुटकी के निजी अस्पताल में चल रहा है.  इसके विरोध में ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उसके बाद  आउटसोर्सिंग कंपनी परिसर में खड़े कई वाहनों के शीशे तोड़  डाले.  आउटसोर्सिंग कंपनी के विरोध में धनबाद- बोकारो मुख्य मार्ग को पुटकी में जाम कर दिया.  सूचना पर पुटकी पुलिस पहुंची और लोगों को समझाया- बुझाया.